Fuller’s Earth Benefits: मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे और उपयोग
मुल्तानी मिट्टी क्या है? (what is Fuller’s Earth in Hindi)
मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s earth) एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। इसका उपयोग भारत मे पुराने समय से बाल धोने, स्नान करने, फेस पैक आदि के लिये किया जाता रहा है।
मुल्तानी मिट्टी नाम कैसे पड़ा? मुल्तानी मिट्टी पकिस्तान के मुल्तान में पायी जाती है। इसलिए इसका नाम मुल्तानी मिट्टी पड़ा।
आज बाजार में मुल्तानी मिट्टी सर्वसुलभ है। हर छोटे-बड़े शहर में मुल्तानी मिट्टी आपको मिल जाएगी। यह में मिट्टी के डले अथवा पाउडर दोनो ही रूपों में उपलब्ध है। हर्बल उत्पादों के निर्माता अक्सर त्वचा और बाल उत्पादों में इस प्राकृतिक संघटक का उपयोग करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी में पौषक तत्व (What are the Nutrients found in Multani Mitti (Fuller’s Earth) in Hindi)
मुल्तानी मिट्टी, हाइड्रेटड ऐल्युमिनियम सिलिकेट्स का रूप है। मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मैग्नीशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, लोहा, कैल्शियम, कैल्साइट और डोलोमाइट जैसे खनिज पाए जाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के गुणों के चलते इसका उपयोग आज विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों में होने लगा है।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे और उपयोग (Fuller’s earth Benefits & uses in Hindi)
मुल्तानी मिट्टी स्किन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ त्वचा की रंगत को निखारने में भी काफी मददगार होती है। आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग विभिन्न तरीके से कर सकते हैं। जिसमे से कुछ इस प्रकार है-
मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक- मुल्तानी मिट्टी का पॉउडर, चंदन का पॉउडर, नींबू का रस बराबर मात्रा में लेकर एक शीशी में भर कर रख लें। जब भी फेस पैक लगाना हो, कच्चा दूध, गुलाब जल, नींबू का रस मिलाकर उसमें मिट्टी का पॉउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- इसे स्वाभाविक रूप से सूखने दें और फिर गुनगुने पानी की सहायता से अच्छी तरह से धो लें।
- एक हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क का प्रयोग करें।
चहरे के दाग धब्बे- मुल्तानी मिट्टी छिद्रों से पसीना, तेल और गंदगी जैसी अशुद्धियों को अवशोषित करता है।
मुल्तानी मिट्टी के यूज से आप दाग-धब्बों, मुंहासों के साथ-साथ स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी, चंदन पॉउडर, हल्दी, कपूर का तेल मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते है।
आंखों के नीचे का कालापन– मुल्तानी मिट्टी का पॉउडर, एक चम्मच खीरे का रस, कच्चे आलू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है।
गर्मी और घमौरियों से बचाए मुल्तानी गर्मी के समय होने वाली स्किन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिलवाता है। घमौरियों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पॉउडर में दही मिलाकर साबुन की टिक्की की तरह प्रयोग करें। घमौरियों से राहत मिलेगी।
बालों को बनाये आकर्षक- बालों को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी को प्रयोग में ला सकते। हफ्ते में एक बार बाल धोते समय दही, मट्ठे में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं।
पिंपल्स करेगा दूर– ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
मृत त्वचा को हटाये- मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा से सूखे फ्लेक्स और गंदगी की परत उतारने में भी मदद करती है।