करंज (Pongame oiltree)

करंज नाम से प्राय: तीन वनस्पति जातियों का बोध होता है जिनमें दो वृक्ष जातियाँ और तीसरी लता सदृश फैली हुई गुल्म जाति है। इनका परिचय निम्नांकित है-

Karanj

करंज का विभिन्न भाषाओं में नाम (karanj Called in Different Language)

वैज्ञानिक नामPongame oiltree
अंग्रेज़ी नामस्मूथ लीव्ड पोंगेमिया (Smooth leaved pongamia), इण्डियन बीच (Indian Beech), Pongam oil tree (पोंग्म ऑयल ट्री)
हिंदी नामकरञ्ज, करञ्जवा, किरमाल, पापर, दिठोरी
संस्कृतकरञ्ज, नक्तमाल, उदकीर्य :, गुच्छपुष्पक, घृतपूर्ण:, स्निग्धपत्र
गुजरातीकणझी (Kanjhi), करञ्ज (Karanj)
मराठीकरञ्ज (Karanj), घनेरा करञ्ज (Ghanera karanj)
मलयालमपोन्नम् (Ponnam), पुंगामरम् (Pungamaram), उन्नेमरम् (Unnemaram)
कन्नड़होंगे (Honge)
बंगालीडहर करञ्जा (Dahar karanja), केरूम (Kerum)
तेलगूकागु (Kaagu), करनुगा (Karnuga)
तमिलपुंगम् (Pungam), पुंगामरम् (Pungamaram), पुंकफ (Punku)
नेपालीकारंगी (Karangi)
ओडियाकोनीआ (Konia), कोरोन्जो (Koronjo)

करंज का आयुर्वेदिक और यूनानी गुणधर्म (Ayurvedic & Unani Properties of Karanj in Hindi)

करँज पचने में चरपरी, नेत्र हितकारी, गरम, कडुवी, कसैली तथा उदावर्त, वात योनी रोग, वात गुल्म, अर्श, व्रण, कण्डू, कफ, विष, कुष्ठ, पित्त, कृमि, चर्मरोग, उदररोग, प्रमेह, प्लीहा को दूर करती है। करँज के फल – गरम, हल्के तथा शिरोरोग, वात, कफ, कृमि, कुष्ठ, अर्श और प्रमेह को नष्ट करते हैं।

करंज का विभिन्न रोगों में प्रयोग (Use of karanj in various diseases)

सुजन दर्तद: तैया के डंक मारने अथवा कीट के डंक लगे हुए भाग पर ताजी पत्ती का रस बार – बार लगाया जाता है। इससे सूजन तथा दर्द तुरन्त कम हो जाता हैं।

छाजन: 1/2 नई हल्दी की गाँठ और करंज के बीजों के समान मात्रा में तैयार किए लेप को त्वचा के फोड़ों, जैसे- छाजन, खुजली इत्यादि पर लगाएं।

करंज की 20 कोंपलें गर्म पानी में रात भर भिगोएं। अगली सुबह पत्तियों को मसल लें तथा ठंडा मिश्रण प्राप्त करने के लिए इसे छान लें। इससे आँखें धोएं इससे कंजक्टिवाइटिस के दौरान होने वाले दर्द, विवर्णता तथा किरकिरेपन से राहत मिलती है।

फोड़े: समान मात्रा के करंज के बीज, तिल, राई, दुग्धिका पौधा, अरंडी के बीजों का महीन लेप बनाकर इसे फोड़ों पर लगाने से आराम मिलता है।

Search Key: karanj tree, karanj tree image, karanj ka ped, karanj full form karanj botanical name, karanj seeds, Karanj Benefits in Hindi.

4.8/5 - (101 votes)