Homeopathy Antagonistic Remedies: ये हैं, होम्योपैथी विरोधी दवाइयों की सूची

Homeopathy Antagonistic Medicine

आम तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए होमि‍योपैथि‍क दवाईयों को सबसे सुरक्षि‍त और प्रभावकारी माना जाता है। हालांकि यह बात सही है कि होमियोपैथी, बगैर केमिकल का एक प्राकृतिक विकल्प है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

होमियोपैथी अनुसार दो विरोधी दवाइयों को साथ लेने से वह प्रभावहीन अथवा कुछ केस में साइड इफेक्ट का कारण भी बन सकती हैं। इसलिए आजके इस लेख में हम आपको होम्योपैथी रोधी दवाइयों की सूचि के बारे में बताएँगे, जिन्हें एक साथ नही लेना चाहिए।

होम्योपैथी विरोधी दवाइयों की सूचि | List of Antagonistic Homoeopathic Remedies

निम्न दवाई लेने पर निम्न दवाई न लें
एलियम सैटाइवमएलियम सीपा, एलूज्
एलियम सीपाएलियम सैटाइवम, एलूज्
एलूज्एलियम सीपा
अमोनियम कार्बलेकेसिसस
एपिसरसटोक्स
कैलेडियमओरम ट्रिफिलम
बोरैक्सएसिटिक एसिड
बोविस्टाकॉफिया
कैलेडियमओरम ट्रीफिलम
कैल्केरिया कार्बएसिड नाइट्रिक, बेरयटा कार्ब, सल्फर
कैलेन्डुलाकैमफर
कैन्थेरिसकॉफिया
कार्बो एनिमलिसकार्बोवेज
कार्बोवेजकार्बो एनिमलिस, क्रियोंजोटम
कॉलोफाइलमकॉफिया
कैमोमिलाजिंकममेट
कॉस्टिकमकॉफिया, एसिटिक एसिड, फास्फोरस
चाइनाडिजिटेलिस, सेलिनियम
सिस्टसकॉफिया
कोकक्युलस इंडिकसकॉफिया
कॉफिया कैन्थेरिस, कॉस्टिकम, कोक्युलस, इग्नेशिया
डिजिटेलिसचाइना, नाइट्रोसोम्युरियटिकम एसिड
डल्कामाराएसिटिक एसिड, बेलाडोना, लेकसिस
फेरममेटएसिटिक एसिड
इग्नेशियाकॉफिया, नक्स्वोमिका, टेबेकम
काली बाईक्रोमकैल्रिकेरिया कार्ब
काली नाइट्रिकमकैमफर
लाइकोपोडियमकॉफिया
मरक्यूरियस सॉलएसिटिक एसिड, साइलेशिया
मिलीफोलियम कॉफिया
क्रियोजोटमकार्बोवेज
लेकेसिसएसिटिक एसिड, कार्बोलिक एसिड, नाइट्रिक एसिड,
लीडमपालचाइना
लाइकोपोडियमकॉफिया
नक्स्वोमिकाएसिटिक एसिड, ईग्नेशिया, जिंकममेट
फॉस्फोरसकॉस्टिकम
सोराइनमसीपिया
रैननक्युलस बल्बोससएसिटिक एसिड, स्टेफिसेग्रिया, सल्फर
रसटॉक्सएपिस
सारसापेरिलएसिटिक एसिड,
सेलेनियमचाइना
सीपियाब्रायोनिया, लेकेसिस
साइलेशियामरक्यूरियस सॉल
स्कुइलाएलियम सैटाइवम
स्टेफिसेग्रियारैननक्युलस बल्बोसस
स्ट्रामोनियमकॉफिया
सल्फरलाइकोपोडियम, रैननक्युलस बल्बोसस
वैस्पाअर्जेण्टम नाइट्रिकम
जिंकममेटकैमोमिला, नक्स्वोमिका

प्रस्तुत लेख सुप्रसिद्ध होम्योपैथी विशेषज्ञ और लेखक डॉ राजीव शर्मा जी की पुस्तक से लिया गया हैं।