Blood in Urine (Hematuria): मूत्र में रक्त आने के कारण, लक्षण और उपचार

Blood in Urine: पेशाब में खून आना (Hematuria) एक ऐसी समस्या है जिसका निवारण अतिआवश्यक है। इसको कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है।

Urine Test
रोग का नाममूत्र से खून निकालना (Hematuria)
लक्षणपेशाब से खून आना
कारणमूत्र मार्ग में संक्रमण, प्रोस्टेट में सूजन, किडनी स्टोन, ब्लैडर केंसर, किडनी केंसर आदि।
जांचमूत्र परिक्षण, अन्य जाँच (सी० टी० स्कैनिंग,अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग, इंट्रावीनस माइलोग्राफी, सिस्टोस्कोपी आदि)
विशेषज्ञमूत्र रोग विशेषज्ञ (Urologist)

Contents

पेशाब में खून आने के प्रकार | Types of Hematuria (Blood Urine) in Hindi

एक स्वस्थ पेशाब में बिलकुल भी खून की मात्रा नहीं होती। इसलिए मूत्र में खून आने में कारण को पता करना जरूरी होता है। पेशाब में खून आने की समस्या के दो प्रकार होते है-

  1. ग्रोस हेमाट्यूरिया
  2. माइक्रोस्कोपिक हेमाट्यूरिया

ग्रोस हेमाट्यूरिया (Gross Hematuria)

इसमें पेशाब में खून की मात्रा अधिक होती है, जिसको आंखों द्वारा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पेशाब में स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले खून को ग्रोस हेमाट्यूरिया (Gross Hematuria) कहा जाता है।

माइक्रोस्कोपिक हेमाट्यूरिया (Microscopic Hematuria)

कभी-कभी पेशाब में खून की मात्रा इतनी कम होती है कि उनको साधारण आंखों से नहीं देखा जा सकता। जिसको देखने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता होती है। जो रक्त केवल माइक्रोस्कोप की मदद से देखा जा सकता है उसे माइक्रोस्कोपिक हेमाट्यूरिया (Microscopic Hematuria) कहते है।

मूत्र में रक्त आने के कारण | Cause of blood in urine

  • पुरुषों में पौरुष ग्रंथि (प्रोस्टेट) की सूजन होना।
  • मूत्र नलिका का संक्रमण (इंफैक्शन)
  • मूत्र मार्ग में पथरी होना।
  • कोई चोट लग जाना।
  • सुजाक रोग होने पर।
  • गुर्दों या मूत्र मार्ग में घाव का होना।
  • मूत्र नली में कैथेटर डालने पर।
  • चेचक, बुखार, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि के कारण।
  • लम्बे समय तक गर्म प्रकृति की दवाएं लेने के कारण।
  • गुर्दों में इंफैक्शन होने के कारण।
  • सिस्टाइटिस जैसी बीमारी के कारण।

नोट- महिलाओं में ऋतुस्राव के समय पेशाब में रक्त मिलकर आ सकता है, किन्तु यह कोई बीमारी नहीं होती।

मूत्र में रक्त आने के लक्षण | Symptoms of Hematuria in Hindi

इसका प्रधान लक्षण मूत्र में रक्त आना है। अन्य लक्षण निम्न हो सकते हैं।

  • मूत्राशय में (Bladder से रक्त आ रहा होगा तो पहले पेशाब निकलेगा, फिर रक्त निकलेगा।
  • पेशाब करते समय दर्द होगा, रक्त थक्केदार निकलेगा और आसानी से नहीं निकल पाएगा।
  • यदि मूत्र नली (Urethra) से रक्त निकल रहा होगा तो पहले रक्त गिरेगा, फिर पेशाब।
  • यदि यह रक्त गुर्दों से निकलकर आ रहा होगा तो पेशाब के साथ मिलकर निकलेगा और थक्केदार होगा।

पेशाब में खून आने सम्बंधित जांच | Diagnosis of Hematuria in Hindi

डॉक्टर पेशाब में रक्त आने का कारण और स्थिति जानने के लिए मूत्र परिक्षण, सी० टी० स्कैनिंग,अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग, इंट्रावीनस माइलोग्राफी, सिस्टोस्कोपी आदि जाँच करवा सकते हैं।

पेशाब से रक्त आने का होमियोपैथी उपचार | Homeopathic Treatment for blood in urine

मूत्र मार्ग से पेशाब आने पर थ्लैस्पि बर्सा पैस्टोरिस-कैप्सेला (Thlaspi Bursa Pastoris Capsella), लैकेसिस (Lachesis), टेरिबिनथिना (Terebinthina Oleum), चिनिनम सल्फ (Chininum Sulph) आदि होमियोपैथी औषधियां लक्षण अनुसार उपयोग में लायी जा सकती हैं।

4.7/5 - (94 votes)