Gynecomastia: पुरुषों में स्तन वृद्धि के कारण और उपचार

Gynecomastia: गाइनेकोमेस्टिया में पुरुषों के स्तनों में अनियंत्रित रूप से ऊतकों में वृद्धि होती है, कुछ बातों को ध्यान में रखकर इससे बचाव किया जा सकता है।

Gynecomastia

पुरुषों में जब स्तन के ऊतकों में सूजन आती है तब उस स्थिति को गाइनेकोमेस्टिया (Gynecomastia) कहते हैं। यह पुरुषों की सामान्य बीमारी है जो टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्रोजेन हार्मोन में गड़बड़ी होने की वजह से होता है।

गाइनेकोमेस्टिया की जटिलता- गाइनेकोमेस्टिया की वजह से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। कई शोधों में यह बात सामने आयी है। इस बीमारी में भी स्तनों में अनियंत्रित रूप से ऊतकों में वृद्धि होती है।

Contents

गाइनेकोमेस्टिया क्यों होता है? | What causes gynecomastia in males?

इस हारमोंस के कारण पुरुषों में होती है स्तन वृद्धि: गाइनेकोमैस्टिया पुरुषों में एस्ट्रोजेन और एंड्रोजन हार्मोन में असंतुलन के कारण होती है। पुरुषों में एस्ट्रोजेन (मादा हार्मोन) का स्राव एंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) से अपेक्षाकृत अधिक हो जाता है तो इसमें पुरुषों का स्तन बढ़ जाता है।

  • गाइनेकोमेस्टिया की समस्या 50 साल की उम्र के बाद के लोगों में अधिक दिखाई देती है।इसलिए 50 की उम्र के बाद गाइनेकोमेस्टिया के प्रति सजग रहें, यदि आपके स्तनों में कोई परिवर्तन दिखे तो उसका इलाज करायें।
  • जब बच्चा युवावस्था में प्रवेश करता है तब यह समस्या हो सकती है।क्योंकि इस दौरान हार्मोन में बदलाव होता है

गाइनेकोमैस्टिया के लक्षण क्या हैं? | Symptoms of Gynecomastia in Hindi

गाइनेकोमैस्टिया का सिर्फ एक लक्षण नहीं होता है बल्कि इसके कई लक्षण होते हैं। इन लक्षणों में निपल्स के आसपास अतिरिक्त ऊतक की एक छोटी मात्रा से लेकर अधिक उभरे स्तनों तक शामिल होते हैं।

  • पुरुषों के स्तन में बढ़ोतरी होती है।
  • यह बढ़ोतरी एक स्तन या केवल एक स्तन में भी हो सकती है।
  • कभी-कभी, स्तन ऊतक कोमल या दर्दनाक भी हो सकते हैं।
  • इसमे दर्द भी महसूस हो सकता है।
  • बार बार छूने पर निप्पल नरम और कोमल हो सकते हैं।
  • इसमे बुखार, सूजन जैसे भी कई अतिरिक्त लक्षण दिख सकते हैं।

हालांकि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन इस स्थिति से उबरना मुश्किल होता है।

गाइनेकोमेस्टिया से बचाव | Prevention of Gynecomastia in Hindi

ड्रग्स का सेवन न करें: अफीम, चरस, हेरोइन आदि के शौकीनों को यह बीमारी हो सकती है। इंफॉर्मेशन नाइजीरिया की खबर के अनुसार, गांजा, भांग और चरस का इस्तेमाल करने वाले मर्दों में महिलाओं जैसे स्तन आ जाते हैं। इसलिए इनका सेवन करने से बचें।

शराब न पियें: एल्कोहल के शौकीनों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से गाइनेकोमेस्टिया की समस्या हो सकती है। इसलिए शराब का सेवन अधिक न करें, यदि शराब छोड़ नहीं सकते, तो इसकी मात्रा को नियंत्रित कर दीजिए, यानी शराब का सेवन कम कर दीजिए |

दवाओं का सेवन: एंटीबॉयोटिक दवाओं का अधिक सेवन करने से भी गाइनेकोमेस्टिया होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबॉयोटिक का सेवन बिलकुल न करें। इसके अलावा यदि आपको कोई इलाज चल रहा है, और इसकी वजह से आपके स्तनों में बदलाव हो रहा है तो चिकित्सक को इस बारे में बताएं।

आनुवांशिकता के कारण: गाइनेकोमेस्टिया आनुवांशिक बीमारी भी है, यदि आपके परिवार में यह समस्या किसी को हुई है तो यह आपको भी हो सकता है।

यह बीमारी मां के जरिये भी मिल सकती है। दरअसल, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में हार्मोन में बदलाव होता है और इस बदलाव के कारण बच्चे को गाइनेकोमेस्टिया हो सकता है।

वजन कम करें: पुरुषों में बढ़ते वजन के कारण भी स्तनों के आसपास अतिरिकत चर्बी जमा हो सकती है और यह इस बीमारी का कारण बन सकता है। इसलिए अनचाहे फैट को शरीर से कम कीजिए।

गाइनेकोमेस्टिया का इलाज | Gynecomastia Treatment & Surgery Cost in Hindi

गाइनेकोमेस्टिया में पुरुष के स्तन का आकार बड़ा हो जाता है। यह कैंसरीय नहीं होता किन्तु इसके कारण व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक कष्ट अवश्य होता है।

गाइनेकोमेस्टिया का इलाज संभव है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ मामलों में डॉक्टर द्वारा छोटी सर्जरी की भी सलाह दी जा जाती है। इनमें लाइपोसक्शन और सर्जिकल विधियों के जरिये अतिरिक्त वसा और ग्रंथि युक्त टिश्यूज को हटा दिया जाता है।

निष्कर्ष- गाइनेकोमेस्टिया के उपचार सम्भव है। इसके लक्षणों को पहचानने के लिए आप अपने आप ही अपने स्तनों का परीक्षण कीजिए और यदि कोई बदलाव दिखे तो चिकित्सक से संपर्क कीजिए।

4.5/5 - (83 votes)