Air Purifying Plants: प्रदूषण से बचने के लिए घर पर लगाए ये पौधे

Air Purifying Plants

खुद को सेहतमंद रखने के लिए अच्छा खानपान, व्यायाम जरूरी है लेकिन इसके लिए आपके आस-पास का वातावरण भी साफ सुथरा होना चाहिए।

शहरो में बने फ्लैट या अपार्टमेंट छोटे होते हैं जहां Air Circulation अच्छा नहीं होता। घरों के बाहर भी पेड़-पौधे न होने से Clean & Pure Air नहीं मिल पाती है।

इसके अलावा घरो के आसपास वातावरण में ऐसे अस्वस्थ विषाक्त पदार्थ पाए जाते हैं, जो घर की हवा में विषैले तत्व और Toxic गैस धीरे-धीरे छोड़ते रहते हैं। जैसे कि प्लास्टिक, फाइबर, मच्छर-कोकरोच मारने वाले स्प्रे, सफाई करने वाले केमिकल आदि। 

यह हमारे सेहत के लिए अत्यंत नुकसानदायक है, इससे सिर दर्द, एलर्जी, फेफड़े कमजोर, सांस की बीमारी आदि रोग हो सकते है।

ऐसे में जरूरी है कि घर के अंदर की वायु का शुद्ध किया जाए। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि घर में ऐसे पौधे लगाए जाए जो हवा को शुद्ध करें।


Contents

हवा शुद्ध करने वाले पौधे (Air purifying Plants in Hindi) 

नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही हाउसहोल्ड पौधे के बारे में बता रहे हैं जो हवा को तो साफ करते हैं साथ ही घर की डैकोरेशन में भी यूज किए जा सकते हैं।

एलोवेरा घृत-कुमारी या ग्वारपाठा (Aloe Vera)

यह एक प्रसिद्ध पौधा है और लगभग हर भारतीय इससे परिचित है। इस पौधे की खास बात यह है कि इसकी ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती। यह सेहत के लिए बहुत ही बढ़िया माना जाता है। इसकी पत्तियों में विटामिन, एंजाइमों, अमीनो एसिड, और अन्य यौगिक पाए जाते हैं जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

बांस पाम (Bamboo Palm)

बांस का पौधा हवा को फ्रैश करने में सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। वैसे तो यह पौधे काफी बड़े हो जाते हैं लेकिन इनडोर के लिए आपको छोटे पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे। यह डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

गेरबेरा डेज़ी (Gerbera Daisy)

कलरफुल चमकीले फूलों वाला यह पौधा सिर्फ डैकोरेशन का ही नहीं बल्कि कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन गैस को अवशोषित कर लेती है। इसे पौधों को बैडरूम के लिए आदर्श माना जाता है।

स्पाइडर प्लांट (Spider plants)

स्पाइडर प्लांट्स (क्लोरोफाइटम कोमोसम) को एयरप्लेन प्लांट्स के नाम से भी जाना जा सकता है। इसको ये कॉमन नेम इनके लटकते हुए स्टेम्स या तनों की वजह से मिलता है। मकड़ी की तरह दिखने वाले इसके पत्ते हवा शुद्ध और डैकोरेशन का काम देते हैं। लोग इन्हें लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें ज्यादा केयरिंग की जरूर नहीं पड़ती।

ड्रासाइना (Dracaena)

लंबे पत्तों वाला यह पौधा सफेद, क्रीम और लाल धारियों में होता है। फेंगसुई के अनुसार इसे ऑफिस में लगाना फायदेमंद होता है, क्योंकि फेंगशुई के हिसाब से इसमें लकड़ी और आग के तत्व मौजूद होते हैं, जो हर वक्त आपकी ऊर्जा को प्रोत्साहित करते रहते हैं।

फिकस (Ficus)

यह पौधा 10 फुट की लंबाई के बीच ही रहता है। इस पौधे में हवा को साफ करने के क्षमता होती है। अपने घर में इस पौधे को रखने से आप घर के अंदर स्वच्छ हवा ले सकते हैं।

पीस लिली (Peace Lily)

नासा के रिसर्च के मुताबिक, पीस लिली का पौधा घर में एक नेचुरल एयर प्योरीफायर की तरह काम करता है। पीस लिली को छायादार जगह पर रखें, मिट्टी में नमी हो लेकिन ज्यादा पानी ना दें। 

ये पौधा हवा में मौजूद जहरीले कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलडीहाइड और बैन्जीन जैसे कम्पाउंड को खत्म करता है।

बोस्टन फर्न (Boston Fern)

उच्च आर्द्रता और अप्रत्यक्ष रूप से प्रकाश लेने वाले इस पौधे को शांत और ठंडी जगह पर रखें। पौधे की मिट्टी को रोजाना देखें अगर पानी की जरूरत हैं तभी पानी दें।

स्नैक प्लांट (Snake Plant)

स्नैक प्लांट पौधों का इस्तेमाल घर की सजावट के लिए किया जाता है और कई पौधे फेंग शुई को ध्यान में रखकर घर में लगाते हैं।

स्नेक प्लांट, दिखने में तो अच्छा लगता ही है, हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए भी जाना जाता है। स्नेक प्लांट कार्बन डाइऑक्साइड, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि जैसे प्रदूषकों को अवशोषित कर सकता है.

गार्डन मम (Garden Mum)

यह पौधा अमोनिया, बेंजीन, फॉर्मल्डेहाइड और जाइलिन को हटाकर हवा को शुद्ध करते हैं। यह बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगी। आप इसे घर के बाहर भी लगा सकते हैं।

अपने घर में हवा शुद्ध करने वाले इनडोर प्लांट्स लगायें जोकि लगातार साफ़ हवा का संचार करते हैं।

ये Air purifying plants घर के अंदर फैली कार्बन डाइऑक्साइड व अन्य ज़हरीली गैस, केमिकल सोखते है और प्राणदायक ऑक्सीजन गैस बनाकर हवा को शुद्ध करते है.

एरेका पाम या बीटल पाम (Areca Palm)

एयरकंडीशनर चलने की वजह से कमरे की हवा में नमी की मात्रा कम हो जाती है। यह पौधा इस कमी को दूर करता है और हवा में नमी की मात्रा को बढ़ाता है। यह पौधा 24 घंटे में एक लीटर पानी हवा में छोड़ता है।

यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों जैसे कार्बन मोनोआक्साइड, फोर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुईन, नाइट्रोजन डाइआक्साइड और ओजोन को सोख लेता है। सूक्ष्म कणों को खत्म कर हवा को शुद्ध बनाता है।

रबर का पौधा (Rubber Plant)

यह पौधा खास कर ऑस्ट्रेलिया ओर एशिया में पाया जाता है। इसको आम तौर पर लोग ‘रबर ट्री’, ‘रबर प्लांट’ ओर ‘फयेकस’ के नाम से भी जाना जाता है। इसका जीवनकाल लगभग 10 साल रहता है।

इसको खासकर सजाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। लेकिन यह वायु प्रदुषण को कम करने में भी मददगार है। नासा ने भी मना है की रबर का पौधा घर के वातावरण के साथ हवा को शुद्ध करता है !


घर की हवा को शुद्ध करने वाले कुछ अन्य पौधे

  • सिंगोनियम प्लांट (Syngonium Plant)
  • फाइकस या वीपिंग फिग (Ficus/Weeping Fig)
  • जीजी प्लांट (ZZ plant)
  • चायनीज एवरग्रीन (Chinese evergreen plant)
  • आर्किड (Orchid plant)
  • क्रिसैंथेमम (Chrysanthemums)
  • किम्बर्ले क्वीन फ़र्न ( Kimberley Queen fern)